RATION CARD AADHAR E – KYC UPDATE 2024 : देश में केंद्र सरकार द्वारा राशन धारकों के लिए बड़ी अपडेट सामने आई है | केंद्र सरकार द्वारा नए नियम अनुसार राशन कार्ड से आधार कार्ड लिंक करवाना अनिवार्य है I देश में सरकार द्वारा राशन धारकों को सुनिश्चित किया गया है कि, यह E-KYC की प्रक्रिया पूरी नहीं की जाती है तो उन्हें राशन नहीं दी जाएगी l
हम सब जानते हैं, कि देश में करोड़ों ऐसे लोग हैं जो राशन कार्ड के माध्यम से राशन प्राप्त करके अपना जीवन जीते हैं जो लोगों को राशन प्राप्त होता है उन लोगों के लिए सरकार की ओर से ही बड़ी अपडेट सामने आई है उन सभी नागरिकों को अपने राशन कार्ड से आधार कार्ड लिंक करके E- KYC और करनी होगी I
देश में बढ़ती महंगाई को देखते हुए देश के माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने कोरोना कल से अभी तक देश के सभी राशन धारकों को फ्री राशन योजना चलाई जा रही है| अभी से अगले अगले एक वर्ष तक यह योजना बड़ा दी गई है देश के करोड़ नागरिक को को फ्री राशन योजना का लाभ एक वर्ष बढ़ा दिया गया है | अब तक फ्री राशन लेने नागरिकों के लिए फ्री राशन प्राप्त करवाना हो तो तुरंत KYC की प्रक्रिया पूरी करनी होगी I
तो दोस्तों हम इस लेख के में आपको घर बैठे E-KYC की प्रक्रिया कैसे करें जानकारी जानेंगे तो इस आर्टिकल को विस्तार से लेकर अंत तक जरूर पढ़े I
राशन कार्ड से आधार कार्ड लिंक क्यों करें ?
राशन कार्ड देश के नागरिकों के लिए पहचान करवाने से बहुत ही मददगार साबित हो जाता है | सरकार ने ONE NATION ONE RATION CARD योजना के तहत राशन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक करवाना बहुत ही जरूरी है लिंक करने से यह निश्चित होता है कि केवल पत्र नागरिक को राशन प्राप्त हो रहा है और दूसरा एक ही नाम के दो राशन कार्ड पर रोक लगाई जा सकेगी इसीलिए राशन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक करवाना बहुत ही जरूरी है I
E-KYC क्यों करनी चाहिए?
बैंकिंग, डीमेट, नेचुरल फंड, लाइफ इंश्योरेंस किसी भी प्रकार की लोन के लिए आवेदन करते समय आपको केवाईसी की प्रक्रिया करना अनिवार्य है | जिसके द्वारा आप अपने बैंक को अपनी पहचान या प्रत्यय और वित्तीय हिस्ट्री का विवरण प्रदान कर सके | इस वजह से बैंकों को यह सुनिश्चित करने की मदद मिलती है कि निवेश किया धन मनी लॉन्ड्रिंग से संबंधित नहीं है I इस E – KYC का परिचय भारत में 2002 में हुआ और रिजर्व बैंक ऑफ़ इंडिया में वर्ष 2004 में हुआ देश के सभी बैंकों में दिसंबर 2005 से अभी तक अपने सभी ग्राहकों के लिए की केवाईसी की प्रक्रिया अनिवार्य कर दी है I
RATION CARD E – KYC आवेदन कैसे करे?
- फ़ूड और सिविल सप्लाई विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं, या प्ले स्टोर से “MERA RATION “ मोबाइल एप्लिकेशन डाउनलोड करें।
- “मेरा राशन” एप्लिकेशन को मोबाइल या लैपटॉप में इंस्टॉल करें और खोलें।
- अपना राशन कार्ड नंबर और लिंक किए जाने वाले Register मोबाइल नंबर को दर्ज करें।
- “मेरा राशन” एप के होम पेज पर ही सरकार द्वारा दिए गए E-KYC UPDATE ऑप्शन को देखें।
- E- KYC ऑप्शन पर Click करके अपना राशन कार्ड नंबर दर्ज करें (यह “आधार सेंडिंग” ऑप्शन के नाम से भी दिखाई दे सकता है)।
- यदि आपने पहले ही E – KYC कर ली है, तो “ALREADY DONE ” दिखाई देगा।
- अगर आपने पहले E-KYC नहीं की है, तो आपको अपना राशन नंबर, आधार नंबर और मोबाइल नंबर से VERIFICATION करना होगा।
- OTP प्रक्रिया से सभी स्टेप पूरे करके तुरंत E- KYC कर लें।
- सफलतापूर्वक E- KYC करने के बाद, आपका राशन कार्ड आपके आधार से लिंक हो जाएगा।
- यदि आपके राज्य में राशन कार्ड E- KYC की प्रक्रिया ऑनलाइन नहीं है तो आप डिपो धारक के पास नजदीकी उचित मूल्य की दुकान पर जाएं।
- राशन कार्ड में परिवार के जितने सदस्यों का विवरण है सभी को अपना आधार कार्ड साथ लेकर जाना है।
- अब डिपो धारक आपका आधार कार्ड नम्बर मशीन में टाइप करेगा।
- इसके पश्चात आपका FINGERPRINT SCAN किया जाएगा।
- यह प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद आपके राशन कार्ड की E- KYC पूर्ण हो जाती है।
योजना सवाल-जवाब (FAQs)
Q:राशन कार्ड कितने प्रकार के होते हैं?
Ans: राशन कार्ड पांच अलग-अलग प्रकार में उपलब्ध हैं, जैसे कि गरीबी रेखा से नीचे (बीपीएल), गरीबी रेखा से ऊपर (एपीएल), अन्नपूर्णा योजना (एवाई) और अंत्योदय अन्न योजना (एएवाई)।
Q: ई-राशन कार्ड कैसे डाउनलोड करें?
Ans: आप खाद्य आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ई-राशन कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।